
नई दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रणौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच पिछले कुछ समय से विवाद जारी है.वहीं अब कंगना रनौत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है. कंगना ने सोनिया से कहा है कि, क्या वे अपनी सरकार से डॉक्टर आंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने का अनुरोध नहीं कर सकती हैं?
आपको बता दें कि, कंगना रनौत ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'कांग्रेस की माननीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या एक महिला होने के नाते आपको महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मेरे साथ किए जा रहे व्यवहार से पीड़ा नहीं हो रही है? क्या आप डॉक्टर आंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकती हैं?'
कंगना रनौत ने कहा,आप पश्चिम में पली बढ़ी हैं और भारत में रह रही हैं. आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत हो. इतिहास आपकी चुप्पी और भेदभाव का आकलन करेगा. आपकी ही सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है. मुझे उम्मीद है कि, आप इसमें हस्तक्षेप करेंगी. इसके अलावा कंगना रनौत ने बाला साहब ठाकरे को अपना सबसे पसंदीदा आइकन बताया है. ट्वीट लिख कहा कि- बाला साहब ठाकरे का सबसे बड़ा डर ये था कि शिवसेना एक दिन गठबंधन करेगी और कांग्रेस बन जाएगी. कंगना ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि आज बाला साहब अपनी पार्टी की ये स्थिति देखकर क्या महसूस कर रहे होंगे.
Leave a comment