
नई दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर और बेबाकी से अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की बड़ी जीत हुई है. वहीं कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर को तोड़े जाने संबंधित मामले पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.
आपको बता दें कि, हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि, इस बात के सबूत हैं कि, स्ट्रक्चर पहले से मौजूद था और बीएमसी ने गलत इरादे से कार्रवाई की थी. वहीं. हाईकोर्ट ने बीएमसी के अवैध निर्माण के खिलाफ जारी किए गए नोटिस को भी निरस्त कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने कंगना को हुए नुकसान के आकलन के लिए मूल्यांकन कर्ता को नियुक्त करने के लिए भी कहा है, ताकि मुआवजे की राशि निर्धारित की जा सके.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी खुश है. कंगना ने ट्वीट कर कहा कि, जब कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह व्यक्ति की जीत नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की जीत है. कंगना ने आगे लिखा कि, आप सभी को शुक्रिया जिन्होंने मुझे हिम्मत दी और उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे टूटे सपनों को हंसाया. इसका सिर्फ एक ही कारण है कि, आप एक खलनायक की भूमिका निभा रहे थे, इसलिए मैं एक हीरो बन गई हूं.
Leave a comment