'मैंने दस साल पहले जो कहा था...’ ,कंगना ने बताया खुद का नाम गूगल करने पर क्या जानकारी आई सामने

'मैंने दस साल पहले जो कहा था...’ ,कंगना ने बताया खुद का नाम गूगल करने पर क्या जानकारी आई सामने

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा कंगना रनौत अक्सर ही कुछ ऐसा बोल देतीं हैं कि चर्चाओं में आ जाती है। राजनीति से लेकर बॉलीवुड के मुद्दों तक हर एक्ट्रेस बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। कंगना ने एक बार फिर कुछ ऐसा बोल दिया जिसके वजह से चर्चाओं में आ गईं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने किसी सेलेब्ट्री पर हमला नहीं बोला बल्कि बताया कि जब उन्होंने अपना नाम गूगल किया तो क्या जानकारी सामने आई।

कंगना ने शेयर की स्टोरी

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये बात बताई है। उन्होंने वहीं दूसरी एक्ट्रेसेस के बारे में क्या जानकारी आती है इस बारे में बताया है।कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- दूसरी एक्ट्रेसेस के गूगल पेज पर उनके काम और आने वाली फिल्मों के बारे में न्यूज होती हैं। वहीं मैं( एक्टर+ राइटर+डायरेक्ट+ प्रोड्यूसर) मेरा गूगल पेज पर सिर्फ ये होता है कि मेरे बारे में किसी ने 10 साल पहले क्या कहा था या मैंने दस साल पहले क्या कहा था तो मेरा क्या मतलब था। हा हा... बस आज की यही कहानी है। कंगना रनौत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इन फिल्मों में आएंगीं नजर

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म चंद्रमुखी में नजर आने वाली हैं। कंगना ने  हाल ही में फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया था। जिसमें वह ग्रीन साड़ी और घुंघराले बालों में नजर आईं थीं। कंगना का ट्रेडिशनल लुक और तीखे तेवर फैंस को बहुत पसंद आए थे। वहीं फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसके साथ ही कंगना जल्द ही तेजस और इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं।जहां तेजस में वह एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी। वहीं इमरजेंसी में वह इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म से कंगना का लुक भी सामने आ चुका है।

Leave a comment