नई दिल्ली : बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बहुत ही जबरदस्त अदाकारा है. वहीं उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने है. वहीं ज्यादातर उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है. साथ ही अब कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी की शूटिंग कोरोना वायरस लॉकडाउन शुरू होने के वक्त से ही बंद पड़ी है. इसी बीच अब खबर है कि, कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी की शूटिंग जल्दी शुरू नहीं हो पाएगी.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी की शूटिंग जल्दी शुरू नहीं हो पाएगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इस फिल्म के क्लाइमेक्स में होने वाली भारी वर्कफोर्स है. कहा जा रहा है कि क्लाइमेक्स सीन के लिए करीब 300 लोगों की जरुरत है. फिल्म के क्लाइमेक्स में विधानसभा के बाहर जमा भारी भीड़ के लिए ये सीन शूट होना है. लेकिन सरकार के नए निर्देशों के मुताबिक ये होना संभव नहीं है. ऐसे में फिल्म की शूटिंग को मेकर्स अभी जल्दी शुरू नहीं कर पाएंगे.
वहीं ये भी बता दें कि, फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है.इस फिल्म में लीड रोल कंगना रनौत निभा रही है.फिल्म में जयललिता के लुक में दिखने के लिए अदाकारा ने काफी मेहनत की है.उन्होंने पहले अपना वजन काफी बढ़ाया था.इसके बाद वजन घटाया.फिल्म में जयललिता के किरदार में परफेक्ट दिखने के लिए कंगना रनौत ने भारी प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया था.ये फिल्म कब रिलीज होगी, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है. वहीं उम्मीद है कि, फिल्म की तारीक पर भी जल्द ही मुहर लगा दी जाएगी.
Leave a comment