Kangana Ranaut Slapped: ‘कुछ लोग वोट देते और कुछ थप्पड़’, कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड पर संजय राउत का तंज

Kangana Ranaut Slapped: ‘कुछ लोग वोट देते और कुछ थप्पड़’, कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड पर संजय राउत का तंज

Kangana Ranaut Slapped: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर सुर्खियों में हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक जवान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। अब इस विवाद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इस घटना पर उद्धव सेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, कुछ लोग वोट देते हैं। कुछ लोग थप्पड़ देते हैं। मुझे यह मालूम नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ। मैं इस मामले में देखूंगा और फिर बात करूंगा। उन्होंने आगे कहा, महिला कॉन्स्टेबल आहत हो सकती है। फिर भी एक सांसद पर हाथ नहीं उठाना चाहिए।

कंगना रनौत से हमदर्दी है

उन्होंने कहा, 'यदि कॉन्सटेबल का यह कहना है कि उसकी मां किसान आंदोलन में बैठी थी और उसके बारे में टिप्पणी से वह आहत थी तो गुस्सा आता है। संजय राउत ने कहा कि भारत माता भी उसकी मां है। वहां बैठी लड़कियां और महिलाएं भी भारत मां का ही स्वरूप थीं।' उद्धव सेना के नेता ने कहा कि हमें कंगना रनौत से हमदर्दी है। हम उनके साथ हैं। फिर भी यह घटना बताती है कि कैसे अब भी किसान आंदोलन को लेकर लोगों में गुस्सा है। कंगना रनौत ने मुंबई को भी पाकिस्तान बताया था और उनकी इस बात से लोग नाराज थे।

क्या था मामला

बता दें, कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ जड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक, कंगना ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। दूसरी तरफ, आरोपी महिला कंगना रनौत के किसान आंदोलनकारियों पर दिए पुराने बयान से नाराज थीं। महिला जवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए नजर आ रही है कि कंगना ने 2020 में कहा था किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को 100-200 रुपये दिए जाते हैं। उस प्रदर्शन में मेरी मां भी वहां बैठी थी।

Leave a comment