Kangana Ranaut Slapped: ‘मुझ पर हुए हमले को सेलिब्रेट कर रहे’, थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड पर बिफरी कंगना

Kangana Ranaut Slapped:  ‘मुझ पर हुए हमले को सेलिब्रेट कर रहे’, थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड पर बिफरी कंगना

Kangana Ranaut Slapped:  हिमाचल के मंडी सेभाजपा की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी का मामला बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले पर कंगना रनौत ने बॉलीवुड को आड़े हाथ लिया है और खूब खरी खोटी सुनाई है। दरअसल, इस मामले पर अभी तक फिल्म इंडस्ट्री से किसी का रिएक्शन सामने नहीं आया है।

कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा, डियर फिल्म इंडस्ट्री आप सभी लोग या तो एयरपोर्ट पर मुझ पर हुए हमले को सेलिब्रेट कर रहे हैं या फिर इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन याद रखना अगर कल को आप अपने देश की किसी सड़क पर या दुनिया में कहीं और चल रहे होंगे, तब कुछ इजरायली/फिलिस्तानी आप या आपके बच्चे पर हमला करते हैं...बस इसलिए क्योंकि आप सभी राफा के लिए खड़े थे, इजरायली होस्टेज के समर्थन में थे...तब आप देखेंगे मैं आपके बोलने की आजादी के लिए लड़ूंगी... अगर किसी दिन आपको लगे कि मैं क्यों, मैं कहां हूं, तो याद रखना आप मैं नहीं...

आपके बच्चों के साथ भी हो सकता

वहीं कंगना ने एक और पोस्ट लिखा, 'ऑल आइज ऑन राफा' गैंग ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है। जब आप किसी पर आतंकी हमले को सेलिब्रेट करते हैं। उस दिन के लिए तैयार हो जाओ जब ये सब आपके साथ होगा। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया।

क्या था मामला

बता दें, कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ जड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक, कंगना ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। दूसरी तरफ, आरोपी महिला कंगना रनौत के किसान आंदोलनकारियों पर दिए पुराने बयान से नाराज थीं। महिला जवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए नजर आ रही है कि कंगना ने 2020 में कहा था किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को 100-200 रुपये दिए जाते हैं। उस प्रदर्शन में मेरी मां भी वहां बैठी थी।

Leave a comment