कंगना रनौत के पोस्ट से चौंके लोग, अदाकारा ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के लिए कह दी ये बात

कंगना रनौत के पोस्ट से चौंके लोग, अदाकारा ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के लिए कह दी ये बात

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।जहां एक तरफ एक्ट्रेस खास तौर पर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए हंगामा मचाती रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ अदाकारा ने टीवी शो सत्यमेव जयते के सेट पर आमिर खान के साथ अपनी एक थ्रोबैक बातचीत के वीडियो पर बातचित करते हुए कहा है कि कैसे वह इंडस्ट्री में पहले आमिर को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थी।

बता दे कि मंगलवार को कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैन पेज से एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में वह सत्यमेव जयते के एक एपिसोड में आमिर खान के साथ नजर आ रही है। इस एपिसोड में उन्होंने बताया था कि किस तरह एक यंग गर्ल को एक आइटम नंबर पर डांस करते देखने के बाद उन्होंने कोई भी आइटम सॉन्ग करने से मना कर दिया था।वही अदाकारा इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण और परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आई थी। इसके अलावा इस वीडियो को शेयर करने के साथ अदाकारा ने कैप्शन में लिखा कि वह आमिर खान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थी।

वहीं कंगना ने आगे लिखा कि वास्तव में मुझे कभी-कभी वह दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे। जाने कहां गए वह दिन।इसके अलावा कंगना ने अपने और रितिक रोशन के बीच हुई कानूनी लड़ाई के बारे में भी बात की थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि एक बात निश्चित है कि ऋतिक के मुझ पर केस करने से पहले उन्होंने मुझे सलाह दी, मेरी सराहना की और मेरी पसंद को आकार दिया है। बाद में उन्होंने अपनी वफादारी क्लियर कर दी, यह पूरे इंडस्ट्री के खिलाफ एक महिला थी।

Leave a comment