Kangana Ranaut Reached Chandigarh : चंडीगढ़ पहुंचकर कंगना ने किया ट्वीट, कहा- इस बार मैं बच गई, मुंबई में नहीं रही पहले जैसी सुरक्षा

Kangana Ranaut Reached Chandigarh :  चंडीगढ़ पहुंचकर कंगना ने किया  ट्वीट,  कहा- इस बार मैं बच गई, मुंबई में नहीं रही पहले जैसी सुरक्षा

नई दिल्ली :महाराष्ट्र सरकार के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवार जारी है. वहीं अब कंगना मुंबई से वापस लौट आई हैं. कंगना सोमवार सुबह ही मनाली के लिए रवाना हुईं है. इसी बीच चंडीगढ़ पहुंचकर कंगना ने एक ट्वीट किया और शिवसेना पर वार किया. कंगना ने ट्वीट में लिखा कि, अब मुंबई में पहले जैसी सुरक्षा नहीं रही है, इसके लिए उन्होंने शिवसेना के सोनिया सेना होने को कारण बताया है.

आपको बता दें कि, कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा कि चंडीगढ़ में उतरते ही मेरी सुरक्षा नाम मात्र रह गई है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं. लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी. आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला.

वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक और ट्वीट किया और उसमें उन्होंने लिखा कि, दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए. आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है. मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी.

Leave a comment