कंगना रनौत रखने जा रही है राजनीति में कदम! ‘लोग चाहेंगे तो मैं राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हुं’

कंगना रनौत रखने जा रही है राजनीति में कदम! ‘लोग चाहेंगे तो मैं राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हुं’

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्टेस के बारे में लोगों का कहना है कि वो आने वाले समय में राजनीति के मैदान में उतर सकती हैं। हालांकि कंगना ने इस बारें में कभी कुछ स्पष्ट नहीं की हैं। फिलहाल तो कंगना अपने फिल्मों और डायरेक्शन में लगी हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुकहैं कि क्या कंगना राजनीति में आएंगी?

बता दें कि कोरोना महामारी के समय में कंगना की राजनीति किसी से नहीं छुपी हैं। उस समय कंगना का कहना था कि अगर लोग चाहेंगे तो मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं, मैं राजनीति में अपने कदम रखने के लिए तैयार हूं। वहीं दूसरी तरफ कंगना ने 2019 में कहा था कि राजनीति मुझे ऐसा क्या दे सकती है, जो आज मेरे पास नहीं है। उन्होंने कहा था कि मुझे ये बात समझ में नहीं आती हैं कि क्यों मुझे पॉलीटिशियन बनने की जरूरत हैं, लोगों को सिर्फ अपने देश से जुड़ा रहना चाहिए। राजनीति के लिए कंगना का मानना हैं कि आखिरकार राजनीति उन्हें दे ही क्या सकती हैं।आज कंगना के पास सब कुछ हैं,इस के अलावा बॉलीवुड की वो सब से महंगी अभिनेत्री के लिस्ट में शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार इंस्ट्रग्रामपर कंगना के 90 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उनके 3 हजार से ज्यादा पोस्ट हैं, जिन में से कई पोस्ट राजनीतिक मामलों से जुड़े हुए हैं। हालांकि कंगना का अभी बॉलीवुड  छोड़ने का कोई इरादा नहीं हैं। एक्टस की पिछली फिल्म धाकड़ भले ही फ्लॉप साबित हुई हैं,लेकिन 2022 और 2023 में उनकी कुछ बड़ी फिल्में आने वाली हैं। देखने वाली बात ये होगी की दर्शकों को उनकी आने वाली फिल्म केसी लगती हैं।

Leave a comment