
नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाकि के लिए जानी जाती है। वहीं अदाकारा के इसी अंदाज की वजह से उन्हें लगभग डेढ़ साल पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से बैन कर दिया गया था। इसके साथ ही अब एलन मस्क के लौटने पर ऐसी खबरे सामने आ रही है कि कंगना जल्द इस साइट पर वापसी कर सकती है। इस कमबैक से पहले ही कंगना रनौत ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम को लेकर भी काफी कुछ कह दिया है।
इन खबरों के बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से लिया पंगा
वहीं ट्विटर पर कंगना रनौत की वापसी हुई नहीं है ओर इस हसीना ने इंस्टाग्राम से भी पंगा ले लिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह लिखा था कि डम्ब इंस्टाग्राम सिर्फ तस्वीरों के बारे में है। हम अपने मन की बात लिखते हैं तो वो एक ही दिन में गायब हो जाती है, जैसे कि हर कोई एक अस्थिर, घटिया-सा इंसान है। ऐसा इंसान जो देखना ही नहीं चाहता है कि उसने पहले क्या लिखा था क्योंकि वो अपनी ही बात पर विश्वास नहीं करता है। ऐसे में, वो लिखा हुआ टेक्स्ट गायब हो जाए, यही बेहतर है।
वहीं कंगना ने आगे लिखा कि लेकिन उन लोगों का क्या, जो हर उस बात को मानते है जिसे वो लिखते है। हम ऐसे लोग है जो अपनी बातों को उन लोगों के लिए डॉक्यूमेंट करना चाहते है जो हमें सुनते है, जो हमारी बातों से एक अच्छे कॉन्वर्सेशन की शुरूआत करते है। ये वो मिनी ब्लॉग्स हैं जिन्हें किसी खास विषय के विकास के लिए यूज किया जा सकता है। हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी नहीं आई है कि कंगना का ट्विटर अकाउंट उन्हें कब तक वापस मिल सकता है। इन उड़ती खबरों को भी एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर रीशेयर करती रहती है।
Leave a comment