‘मुझे उसे डेट करने की भीख मांगने लगा’, Kangana Ranaut का इस सुपरस्टार पर फूटा गुस्सा

‘मुझे उसे डेट करने की भीख मांगने लगा’,  Kangana Ranaut  का इस सुपरस्टार पर फूटा गुस्सा

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत बॉलीवुड के कई सितारों पर निशाना साध चुकी हैं। अब एक बार फिर कंगना ने बिना नाम लिए दो बड़े सितारों पर निशाना साधा है।

लंबा चौड़ा पोस्ट किया शेयर

कंगना रनोत ने रविवार को कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसके बाद बिना किसी का नाम लिए इंडस्ट्री के दो बड़े एक्टर्स पर निशाना साधा। उनके पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर पर तंज कसा है। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए और बताया कि कैसे एक स्कैम चल रहा है, जिसमें लोगों का अकाउंट हैक करने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मेरे नाम पर अकाउंट किया जा रहा हैक

कंगना ने कहा, ''आज सुबह, यह मेरे ध्यान में लाया गया है कि फिल्म माफिया एक रैकेट चला रहा है, जो मेरे नाम पर अकाउंट हैक कर रहा है।'' इसके बाद उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, ''मेरे पास कुछ भी नहीं है। इस व्यक्ति के साथ संबंध रखने के लिए और ऐसे कोई ऑनलाइन मैनेजर नहीं है, ये चंगु मंगु गैंग है...जिसकी फिल्म छुट्टी के दिन भी मणिकर्णिका (18करोड़ रुपये) के ओपनिंग कलेक्शन तक नहीं पहुंच सकी। लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले।''

सुपरस्टार को कह दिया वुमनाइजर

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''एक और सुपरस्टार जिसे वुमनाइजर कहा जाता है, वह मेरे घर पर आया और मुझे उसे डेट करने की भीख मांगने लगा और मुझसे गुप्त तरीके से मिलने लगा। जब मैंने उसके बिहेवियर पर सवाल उठाए, तो कहा कि उसे पापा की परी को डेट करने के बदले में ट्राईलॉजी ऑफर की गई है, जबकि वह उसे प्यार ही नहीं करता। मैं इस बात से सहमत नहीं थी और उसके ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। वह भी दूसरे नंबर और अकाउंट से बातें करने लगा जब तक कि मैंने उसे ब्लॉक नहीं कर दिया। मुझे लगा उसने मेरे सारे डिवाइस को हैक कर लिया है...।''

शादी को बता दिया फेक

कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा, ''उसने यह तक कहा कि उसकी शादी फेक है और बच्चा सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने की ट्रिक है...मैं हैरत में पड़ गई...मैं यकीन नहीं कर सकती कि कोई इतना मॉरली करप्ट हो सकता है, ये इंसान नहीं हैं, जानवर हैं...इसलिए मैं इन्हें बर्बाद करना चाहती हूं...धर्मा का असल मकसद अधर्म को बर्बाद करना है...यही श्रीकृष्ण ने गीता में कहा था।''

Leave a comment