Kangana Ranaut Gets Y Class Security : कंगना रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह को ट्वीट कर किया धन्यवाद

Kangana Ranaut Gets Y Class Security : कंगना रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह को ट्वीट कर किया धन्यवाद

नई दिल्ली :  बॉलीवुडकी जानी मानी एक्ट्रेस और अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षी दी गई है. वहीं इसपर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है. कंगना ने कहा कि, शाह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा.

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गृह मंत्री अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए धन्यवाद किया है. कंगना ने ट्विटर पर कहा, 'ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं. वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी,  जय हिंद.

वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना शुरुआत से ही मुखर हैं. शुरू से ही कंगना ने बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और अब ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है. अपने बयानों के चलते कंगना न केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के निशाने पर आ गई हैं बल्कि कई राजनीतिक पार्टियां भी उनपर निशाना साध रही हैं.

Leave a comment