
नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर का आज जन्मदिन है. कैलाश खेर आज अपनी यूनीक आवाज के लिए जाने जाते हैं. आज वे एक सेलिब्रिटी सिंगर हैं. देश और दुनिया के कोने-कोने में परफॉर्म करने के लिए जाते हैं.आज के समय में कैलाश खेर की तगड़ी फैन फोलोइंग भी है. कैलाश खेर आज जिस मुकाम पर है उसे पाना इतना आसान नही था.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के स्टार सिंगर कैलाश खेर का आज जन्मदिन है. कैलाश खेर ने बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की. उनके लिए ये इतना आसान भी नही था. उन्हें दर-दर की ठोकरे अपने जीवन में खानी पड़ीं थी. उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया जाता था. मगर आज वे इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि अपने जन्मदिन के मौके पर वे हर साल एक फ्रेश, एक न्यू टैलेंट को मौका देते हैं.
वहीं कैलाश खेर को सबसे पहले पॉपुलैरिटी मिली सॉन्ग टूटा टूटा एक परिंदा से. इसके बाद साल 2004 में आई फिल्म स्वदेश में उन्होंने यूं ही चला चल राही गाना गाया. उन्होंने ये गाना उदित नारायण के साथ गाया था. इसे भी खूब पसंद किया गया था. उसके बाद कैलाश खेर का सफर तेजी से आगे बढ़ता हे गया. कैलाश खेर ने संघर्ष के दौरान ये महसूस किया कि दुनिया में इतने सारे टैलेंटेड लोग हैं जिन्हें कोई मंच नहीं मिल रहा है कि वे परफॉर्म कर सकें. इसलिए कैलाश खेर ने नई उमंग नाम से एक ऑर्गेनाइजेशन बनाई जहां पर नए टैलेंट्स को स्पेस दी जाती है.
Leave a comment