कैलाश गहलोत ने थामा BJP का दामन, दिल्ली सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप

कैलाश गहलोत ने थामा BJP का दामन, दिल्ली सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप

Kailash Gehlot Join BJP: दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। वो सोमवार को भाजपा मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई नेता मौजूद थे। गौरतलब है कि रविवार अचानक कैलाश गहलोत ने पत्र के माध्यम से पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने अपने दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। हालांकि, जब इसके बारे में अरविंद केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वो फ्री हैं जहां मन जाएं”। गौरतलब है कि कैलाश गहलोत, आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से ही जुड़े थे।

दबाव में फैसला नहीं लिया

दिल्ली सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, "मैं आज खट्टर जी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। यह मेरे लिए आसान फैसला नहीं था। मैं अन्ना हजारे के समय से ही आप और दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रहा हूं। कुछ लोग सोच सकते हैं कि मैंने यह फैसला दबाव में लिया है। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी किसी के दबाव में कुछ नहीं किया है।“

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “आज दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। यह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है क्योंकि दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुझे यकीन है कि आपने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लेने से पहले पीएम मोदी और भाजपा का काम देखा होगा। मैं पार्टी में आपका स्वागत करता हूं।”

दिल्ली सरकार पर लगाया था आरोप

रविवार को कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया पर पत्र को साझा करके इस्तीफे की जानकारी दी थी। इस पत्र में उन्होंने कई आरोप दिल्ली सरकार पर लगाए थे। उन्होंने अपने पत्र में शीशमहल, गंदी यमुना समेत कई अन्य मुद्दों को शामिल किया था। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से आम आदमी के अधिकारों के बजाय हम राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं। हालांकि, कैलाश गहलोत के इन आरोपों को AAP ने नकार दिया। आप ने कैलाश गहलोत के द्वारा इस्तीफा देने के पीछे ED-CBI का प्रेशर बताया है।

Leave a comment