India-Canada Controversy: विवाद बढ़ने पर जस्टिन ट्रूडो ने दी सफाई, कहा- हम उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं

India-Canada Controversy: विवाद बढ़ने पर जस्टिन ट्रूडो ने दी सफाई, कहा- हम उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं

India-Canada Controversy: भारत और कनाडा के रिश्तों की दूरियां बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां इस हत्याकांड की जांच में जुटी है।  इस भारत के रुख को देखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने बयान पर सफाई दी है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मीडिया को संबोधित करते हुए भारत सरकार को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम ऐसा कर रहे हैं, हम उकसाने या इसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भारत ने कनाडाई सरकार के आरोपों को बेतुका बताकर सिरे से खारिज कर दिया था। आपको बता दें कि कनाड़ा के पीएम के बाद भारत ने कार्रवाई करते हुए देश में मौजूद कनाडा के सीनियर डिप्लोमैट को निकाल दिया है। साथ ही उन्हें 5 दिन के अंदर में देश छोड़ने का आदेश भी दिया गया।  

क्या कुछ बोले थे जस्टिन ट्रूडो

संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आज मैं सदन को एक बेहद गंभीर मामले से वाकिफ कराना चाहता हूं। मैंने प्रत्यक्ष तौर पर विपक्ष के नेताओं को सूचित किया है लेकिन मैं अब सभी कनाडाई नागरिकों को यह बताना चाहता हूं।

जून में हुई कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय तौर पर जांच कर रही है। हमारा देश कानून का पालन करता है। उन्होंने मुझे अपने देश की नागारिकों की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करना हमारा मौलिक अधिकार है।

Leave a comment