Jubin Nautiyal Help Six Thousand Families : मशहूर सिंगर जुबीन नौटियाल ने बढ़ाए मदद के कदम, छह हजार परिवारों को पहुंचाई राहत सामग्री

Jubin Nautiyal Help Six Thousand Families : मशहूर सिंगर जुबीन नौटियाल ने बढ़ाए मदद के कदम, छह हजार परिवारों को पहुंचाई राहत सामग्री

नई दिल्ली :बॉलीवुड के जाने माने सिंगर जुबिन नौटियाल गरीब परिवारों के लिए मसीहा बनकर उभरें है. इस वक्त देश में कई जगहों पर लॉकडाउन खुल चुका है. वही कई परिवार ऐसे भी है जो कि काफी मुसीबत झेल रहे है. वह इस समय अपना रोज का गुजारा भत्ता चलाने में सक्षम नही है. ऐसे में जुबीन नौटियाल ने उत्तराखंड के छह हजार परिवारों की खुले दिल से मदद की है.

आपको बता दें कि, जुबिन नौटियाल लोगों की मदद के लिए आगे आए है. वहीं काम छूटने और कोरोना के डर से कहीं ना जा पाने की वजह से कई लोग अपने गांव तक ही सीमित होकर रह गए हैं. ऐसे में इन परिवारों की मदद के लिए बॉलीवुड सिंगर जुबीन नौटियाल ने हाथ बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर लोगों को राशन देते हुए जुबीन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक जुबीन ने अपने गांव जौनसार बावर के 6000 पर‍वारों तक राहत सामग्री पहुंचाई है.

वहीं जुबीन ने उत्तराखंड के छह हजार परिवारों की खुले दिल से मदद की है.जुबीन ने कहा कि दूसरों की मदद करने का गुण आपके अंदर होना चाहिए ना कि किसी और से प्रेरित होकर. मैं समाज को देने में विश्वास रखता हूं और जिस भी तरह से उनकी मदद कर सकता हूं, करूंगा. उन्होनें कहा कि, मुझे जो अफसोस होता है, वो ये कि कैसे इन पहाड़ के लोगों को अपनी दैनिक जरुरतों के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ता है और इसी दर्द के कारण मैं मदद को सामने आया.

 

Leave a comment