
Jr NTR: फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर में अपनी पहचान बनाकर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिल चुका है। इस फिल्म के कलाकारों की भी पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। जहां एक तरफ ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद वतन लौटने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया है। वहीं दूसरी तरफ इस बीच एक्टर जूनियर एनटीआर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके साथ ही एक्टर के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन अब एनटीआर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
दरअसल एनटीआर हाल ही में हैदराबाद में एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे। यहां उनके फैंस बार-बार उनसे फिल्म को लेकर सवाल कर रहे थे। एक फैन ने उनसे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछा की उन्होंने कौन-सी फिल्म साइन की है। लेकिन फैंस द्वारा लगातार यह सवाल पूछे जाने से वह निराश हो गए। इस सवाल पर जूनियर एनटीआर ने कहा, "मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं और अगर आप बार-बार पूछते हैं, तो मैं फिल्में करना बंद कर दूंगा..।" एक्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।
जूनियर एनटीआर की बात सुन चौंके फैंस
फैंस यह सुनकर चौंक गए कि जूनियर एनटीआर अब फिल्म में एक्टिंग नहीं करेंगे। हालांकि, तुरंत ही जूनियर एनटीआर ने यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने सिर्फ मजाक में ऐसा कहा है और फिलहाल फिल्मों में काम करना बंद करने की उनकी कोई योजना नहीं है।
Leave a comment