
Joe Biden Warns Iranian: इजरायल और हमास का एक तरफ युद्ध चल रहा है। वहीं दूसरी और अमेरिका के सैनिकों को निशाना बना रही ईरान को जो बाइडेन ने चेतावनी दे डाली है। इतना ही नहीं राष्ट्रपति ने तो यह तक कह दिया कि ये बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अब मामला क्या है चलिए आपको बताते है।
अमेरिकी सैनिकों के हमले पर भड़के जो बाइडेन
दरअलस इराक और सीरिया में तैनात अमेरिका के दर्जनों सैनिक पर हमला किया जा रहा है यह पिछले सप्ताह से इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना पर एक दर्जन से ज्यादा बार हमला हो चुके है। जिसके बाद कई सैनिक की मौत हुई है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सख्त होते नजर आ रहे है। हालांकि व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने हमलों के बाद सैनिकों की निगरानी बढ़ा दी थी।
ईरान को दे डाली ये चेतावनी
इस बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान सामने आया है। जो बाइडेन ने इराक और सीरिया में निशाना बनाने के खिलाफ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को कहा कि ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी सेना को निशाना बनाना जारी रहा, तो संयुक्त राज्य अमेरिका जवाब देगा।
क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्यकर्मियां किए तैनात
एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने भी इसको लेकर एक टिप्पणी की थी। लेकिन यह टिप्पणी जब आई है, जब अमेरिकी अधिकारी 7 अक्टूबर को इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमास समूह के हमले के बाद मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने की आशंका है। ऐसे में पेंटागन ने भी निगरानी बढ़ा दी है और अतिरिक्त सैन्यकर्मियों को तैनात किया है।
‘इसका इजरायल से कोई लेना-देना नहीं’
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रैंस के जरिए कहा कि अयातुल्ला को मैंने चेतावनी दी थी कि अगर वे उन सैनिकों के खिलाफ आगे बढ़ना जारी रखेंगे, तो हम जवाब देंगे, और उन्हें तैयार रहना चाहिए। इतना ही नहीं राष्ट्रपति ने तो यह तक कह दिया कि इसका इजरायल से कोई लेना-देना नहीं है।
Leave a comment