अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक! काफिले की गाड़ी का ड्राइवर प्राइवेट पैसेंजर को लेकर पहुंच गया होटल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक! काफिले की गाड़ी का ड्राइवर प्राइवेट पैसेंजर को लेकर पहुंच गया होटल

G20 Summit 2023: G20शिखर सम्मेलन का आज रविवार को दूसरा दिन और आखिरी दिन है। दुनियाभर से आए दिग्गजों की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, लेकिन इतनी ज्यादा सुरक्षा होने के बाद भी एक चूक सामने आई है जो टल गई। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की एक गाड़ी का ड्राइवर अपने प्राइवेट पैसेंजर को लेने के लिए निकल गया। हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों की मुस्तैदी से ये ड्राइवर पकड़ा गया।

सूत्रों के अनुसार, जो बाइडेन के काफिले के लिए कुछ गाड़ियां अमेरिका से भारत आईं हैं और कुछ गाड़ियों का इंतजाम भारत में किया गया है। इसी में से एक एर्टिगा गाड़ी भी थी जिसे जो बाइडेन के काफिले में शामिल किया गया है और इस पर सुरक्षा से जुड़े तमाम स्टीकर लगे थे। इस गाड़ी का ड्राइवर राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले के लिए हायर की गई गाड़ी में प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था।

जवानो की मुस्तैदी से पकड़ा गया ड्राइवर

बीते दिन शनिवार की सुबह एर्टिगा गाड़ी के ड्राइवर को इसके रेगुलर कस्टमर ने होटल ताज मान सिंह जाने के लिए कॉल किया। इस गाड़ी को बाइडेन के काफिले के साथ चलना था लेकिंन ड्राइवर अपने रेगुलर कस्टमर के फोन आने पर उसे लोधी एस्टेट से पिक करके ताज मांन सिंह ले गया, जहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर और उस सवारी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। फिलहाल जो बाइडेन के काफिले से इस गाड़ी को हटवा दिया गया है।

Leave a comment