युवाओं के लिए खुशखबरी! बिहार में निकलीं बंपर वैकेंसी, जानें ड्रीम जॉब पाने का प्रोसेस

युवाओं के लिए खुशखबरी! बिहार में निकलीं बंपर वैकेंसी, जानें ड्रीम जॉब पाने का प्रोसेस

Jobs In Bihar: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध एक नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है जिसके मुताबिक, मंगलवार, आठ अप्रैल से ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। नोटिफिकेशन में ये मेंशन किया गया है कि आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इस भर्ती के तहत बिहार लोक सेवा आयोग, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती होगी।
 
इन बातों का रखना होगा ख्याल
नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस की डिग्री होना जरूरी है। कैंडिडेट्स के पास मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या बतौर ट्यूटर काम करने का करीब तीन साल का एक्सपीरियंस भी आवश्यक है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स की उम्र 48 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।। इस जॉब के लिए भर्ती क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर ही होगी। 
 
कितनी होगी आवेदन करने की फीस? 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी भरनी होगी। जहां सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे तो वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए ये फीस 25 रुपये रखी गई है। इस जॉब के लिए सेलेक्ट होने पर 15,600-39,100 रुपये सैलरी मिलेगी। माना जा रहा है कि बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
 
इससे पहले भी बिहार में कई मौकों पर आयोजित हुई परीक्षाओं में उम्मीदवारों की लंबी कतारें देखने को मिली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया ने युवाओं के लिए एकबार फिर से अच्छी नौकरी के दरवाजे खोल दिए हैं। बता दें कि बिहार में इस साल के नवंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि इससे पहले राज्य में बंपर वैकेंसी निकलेंगी। 
 

Leave a comment