JIO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, अब केवल 61 रुपये में मिलेंगे यूजर्स को ये फायदे

JIO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, अब केवल 61 रुपये में मिलेंगे यूजर्स को  ये फायदे

नई दिल्ली: देश की सबसे तेजी से बढ़ती टेलीकॉम कंपनी रिलायंस JIO अपनी 5जी सेवा शुरू कर चुकी है। पहले से ही, टेल्को ने देश भर में अपनी अगली पीढ़ी की सेलुलर कनेक्टिविटी को जल्दी से शुरू करने के लिए खुद को तैयार करने के लिए बड़े प्रयास किए हैं। जबकि अन्य टेलीकॉम भी अपनी 5Gसेवाओं को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहे हैं,जिसमें Jio अग्रणी है और उसी परिदृश्य की नकल कर सकता है जिसे हमने 2016में 4G सेवाओं के साथ देखा था।इसी बीच जियो ने अपना सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है।

बता दें कि जिओ 5G के लॉन्च के बाद से बहुत से लोग 5G प्लान का इंतजार कर रहे हैं।कंपनी ने अलग से कोई प्लान लॉन्च नहीं किया लेकिन कुछ रिचार्ज के साथ यूजर्स को 5G एलिजिबिलिटी मिल रही है।वही जिसके साथ 5जी एलिजिबिलिटी नहीं मिल रही उसके लिए जिओ ने इस रिचार्ज प्लान को 5G अपग्रेड का नाम देकर पेश किया है।

वहीं इसमें यूजर्स को फर्जी डाटा मिलता है और इसका रिचार्ज केवल 61 रुपए में उपलब्ध करवाया गया है। जिओ का यह प्लान एक डाटा वाउचर है।इसमें आपको कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलता है यानी आपको इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसमें यूजर्स को 6GB 5G डाटा मिलेगा। साथी यूजेस अनलिमिटेड 5जी डाटा यूज़ करने के लिए एलिजिबल होंगे।इसके साथ ही इस प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं है बल्कि यह एक्टिव लाइन की वैलिडिटी तक काम करेगा।

Leave a comment