
नई दिल्ली: देश की सबसे तेजी से बढ़ती टेलीकॉम कंपनी रिलायंस JIOजल्द ही अपनी 5जी सेवा शुरू करने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 45वीं वार्षिक आम बैठक हुई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर बातचीत की गई, इसके अलावा कई बड़े एलान भी किए है। वहीं हर साल अगस्त के महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक होती है। वहीं इस इवेंट का लाइव प्रसारण जियो के यूट्यूब चैनल के अलावा सोशल मीडिया हैंडल पर हुआ।
दरअसल, इवेट के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो के आप आज ग्राहकों की संख्या 42.1 करोड़ से अधिक हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि जियों के ग्राहक लगातार हर महीने औसतन 20 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहे है जो कि पिछले साल की तुलना में दोगुना है। इसके अलावा जियो फाइबर 11,00,000 किलोमीटर एरिया कवर कर रहा है। Jio 5G के जरिए मोबाइल ब्रॉडबैंड की सर्विस बेस्ट होगा। बहुत ही जल्द 100 से अधिक शहरों में Jio 5G लॉन्च होगा। 100 मिलियन घरों को Jio 5G के जरिए स्मार्ट बनाना है।
किन शहरों में पहले होगी 5G की शुरुआत
अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर सबसे पहले किन शहरों में 5G इंटरनेट की शुरुआत होगी। इसको लेकर जानकारी सामने आई है कि सबसे पहले मेट्रो शहरों से 5G Network Services Rollout हो सकती हैं। दूरसंचार विभाग बता चुका है कि देश में 13शहरों से 5G सर्विस की शुरुआत होगी। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में दिवाली पर लॉन्च होगी जियो की 5जी सर्विस। दिसंबर 2023 तक पूरे देश में जियो की 5जी होगी लॉन्च। ऐसे में इन शहरों के लोगों को सबसे पहले 5G नेटवर्क का एक्सपीरियंस मिल सकेगा।
दरअसल, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि खरीदा गया स्पेक्ट्रम देश के सभी सर्कलों को कवर करने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि भारत का 5G कवरेज अगले तीन साल में ‘बहुत अच्छा' होगा। वहीं यह भी माना जा रहा है कि 5G सर्विस को किफायती दरों पर लॉन्च किया जाएगा। 5G को लेकर हुए ट्रायल में तीनों ही प्रमुख कंपनियां शामिल हुई थीं और अपनी क्षमता का प्रदर्शन वह कर चुकी हैं
Leave a comment