
Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज जिले में सुबह के समय एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। एनटीपीसी फाटक के पास दो मालगाडियां आपस में टकरा गई। जिसके बाद ट्रेनों भीषण आग लग गई। इस घटना में ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही 4 लोग घायल हो गए। घायलों में सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर रेलवे विभाग जांच में जुट गया।
यह हादसा सुबह 3:30 बजे के आसपास साहिबगंज के रेलवे सेक्शन में हुआ। जहां दोनों मालगाड़ियां कोयला लेकर जा रही थीं, तभी आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ियों में आग लग गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे, और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेल सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल
फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिग्नलिंग में खराबी या मानवीय त्रुटि इसके पीछे हो सकती है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना ने रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Leave a comment