Jharkhand Political Crisis: जेल में बीतेगी सोरेन की रात, 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व सीएम

Jharkhand Political Crisis: जेल में बीतेगी सोरेन की रात, 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व सीएम

Jharkhand Political Crisis: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पूर्व सीएम को एक दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान सोरेन को रिमांड पर लेने की ईडी की मांग को लेकर कोर्ट में बहस हुई थी। जानकारी के अनुसार, 2 फरवरी को पुलिस कस्टडी के बिंदू पर फिर से बहस होगी। जिसके बाद सोरेन की पुलिस कस्टडी को लेकर कोर्ट का फैसला आएगा।

कोर्ट के इस फैसले को आने के बाद सोरेन को रांची के होटवार जेल भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन होटवार जेल के अपर डिवीजन सेल में रखे जाएंगे। कल यानी शुक्रवार को फिर पुलिस कस्टडी के लिए कोर्ट में फिर से बहस होनी है। इससे पहले गुरुवार को हेमंत सोरेन दोपहर करीब ढाई बजे ईडी की विशेष अदालत में पहुंचे, उसके बाद सुनवाई शुरू हुई।

दोनो पक्षों में हुई बहस

दोनों पक्षों ने करीब 2घंटे तक अपना पक्ष रखा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। दरअसल, ईडी ने अदालत से 10 दिन का रिमांड मांगी था। बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में काफी देर तक बहस हुई। दूसरी तरफ, झारखंड में जारी सियासी गहमागहमी के बीच चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। नई सरकार के संबंध में लिखे गए पत्र में चंपई सोरेन ने 47 विधायकों के दावे के साथ हस्ताक्षर का भी जिक्र किया है।

हटाई गई धारा 144

इसके साथ ही रांची के कई इलाकों में लगाई गई धारा 144 हटा ली गई है। रांची में सीएम हाउस, राजभवन और ईडी के दफ्तर के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू थी जिसे हटा लिया गया है। वहीं इससे पहले हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कह रहे हैं, "ऐसे विषय पर मुझे गिरफ्तार करने का फैसला सुनाया गया जो चीजें मुझसे जुड़ी ही नहीं है. मुझे जाली कागज बनाकर, फर्जी शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है, आज नहीं तो कल सत्य की विजय होगी।"

Leave a comment