JAWAN TEASER: एक अलग अवतार में दिखे शाहरुख खान, TEASER देख दीवाने हुए फैंस

JAWAN TEASER: एक अलग अवतार  में दिखे शाहरुख खान, TEASER देख दीवाने हुए फैंस

नई दिल्लीबॉलीवुड के किंग खान जब भी कुछ करते हैं तो धमाकेदार तरीके से ही करते हैं। ऐसे में काफी लंबे से सिल्‍वर स्‍क्रीन से गायब शाहरुख खान का ग्रैंड कमबैक तो बनता है। वह एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्‍मों के साथ वापसी करने जा रहे हैं। इनमें एक मशहूर साउथ फिल्‍मकार एटली की फिल्‍म भी है, जिसका हाल ही में टाइटल ‘जवान’ बताया गया था।

साथ ही यह भी इशारा किया गया था कि जल्‍द ही एक शॉर्ट वीडियो रिलीज कर इसकी आधिकारिक घोषणा करने की जोर-शोर से तैयारी भी चल रही है। ऐसे में अपने फेवरेट स्‍टार को काफी लंबे समय बाद स्‍क्रीन पर देखने को लेकर फैंस की बेकरारी का अंदाजा आप यकीनन लगा सकते हैं। खैर, लगता है वह घड़ी कुछ ही घंटे दूर है। फिल्‍म ‘जवान’ के मेकर्स ने आज ही इसके टीजर रिलीज किया है।

जवान के टीजर को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि किंग खान का फिल्म एक्शन अवतार में नजर आएंगे। 1.30 सेकेंड के टीजर में होगा। उनके पूरे चेहरे, सिर और हाथ पर पट्टी बंधी है। एक्शन पैक्ड मूवी ‘जवान’, अगले साल यानी 2023 में 2 जून को रिलीज होने वाली है। टीजर को देख किंग खान के फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। यूट्यूब पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने टीजर को शेयर किया है, जिसमें ताबड़तोड़ कॉमेंट फैंस कर रहे हैं।

इस फिल्म में शाहरुख के साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी. दोनों पहली साथ साख में स्क्रीन शेयर करेंगे। ‘जवान’ में सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख डबल रोल करने वाले हैं। शाहरुख का पहला किरदार एक रॉ ऑफिसर है, जो एक पिता है और उसका बेटा गैंगस्टर है। बेटे के किरदार में भी किंग खान नजर आएंगे।

Leave a comment