
PM Modi in Tokyo: जापान के टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, "मुझे बहुत खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत व्यापार जगत के दिग्गजों के साथ हो रही है। उसमें से बहुत लोग हैं जिनसे मेरा व्यक्तिगत परिचय रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे आप लोगों से मिलने का मौका मिला है। मैं प्रधानमंत्री इशिबा का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं कि वे इस फॉरम से जुड़े हैं उनके बहुमूल्य वक्तव्यों के लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है। मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी हैं। उन्होंने कहा कि जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। मात्र पिछले 2 वर्षों में 30 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्ट हुआ है।
भारत बहुत जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाबनने जा रहा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत के अभूतपूर्व परिवर्तनसे आप सभी भलीभांति परिचित हैं। आज भारत में राजनीतिक स्थिरताहै, आर्थिक स्थिरताहै,नीतिमें पारदर्शिता है, पूर्वानुमानहै। आज भारत विश्व की सबसे तेज सेबढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाहै और बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाबनने जा रहा है।
Come, Make in India, Make for the world- पीएम मोदी
जपान में पीएम मोदी ने कहा कि ऑटो सेक्टरमें हमारी भागीदारी बेहद सफल रही है। हम साथ मिलकर, वही magic, बैटरीज़, रोबोटिक्स, सेमी-कन्डक्टर, शिप-बिल्डिंग और परमाणु ऊर्जामें भी दोहरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि साथ मिलकर, हम ग्लोबल साउथ, विशेषकर अफ्रीका के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। मैं आप सबसे आग्रह करता हूं - Come, Make in India, Make for the world।
Leave a comment