Japan Earthquake: 24 घंटे में दो बार हिली जापान की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी दर्ज की गई तीव्रता

Japan Earthquake:  24 घंटे में दो बार हिली जापान की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी दर्ज की गई तीव्रता

Japan Earthquake: जापान के धरती एक बार फिर हिल गई। दरअसल जापान में एक बाद एक दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका रिक्टर स्केल पर 6.3की तीव्रता पर आया तो वहीं दूसरा भूकंप 5.0 तीव्रता पर आया। यूएसजीएस के अनुसार, दो भूकंप 23.8 किमी की गहराई पर आए, जबकि दूसरा उसी क्षेत्र के आसपास 40 किमी की गहराई पर आया। हालांकि अभी इस भूकंप से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों के अंदर दहशत का माहौल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3 दिन में आज तीसरी बार आज भूकंप आया है। इसके पहले 26 दिसंबर की दोपहर 12 बजे जापान के इज़ू आइलैंड्स  में भूकंप आया था। अगले दिन 27 दिसंबर को जापान के ही होक्काइडो क्षेत्र में भूंकप के झटके लगे थे। आज तीसरे दिन कुरिल द्वीप में भूकंप के झटके लगे हैं।

26 दिसंबर को भी आया भूकंप

जापान की जियोफ़िज़िक्स एजेंसी के अनुसार, जापान में 26 दिसंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी और इस भूकंप की गहराई 431.3 किलोमीटर थी, लेकिन इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई थी। 27 दिसंबर को भूकंप की तीव्रता 5 थी और इसकी गहराई 65.5 किलोमीटर मापी गई थी।

ताइवान में भी आया था भूकंप

दूसरी तरफ 4 दिन पहले 24 दिसंबर को ताइवान में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (JFZ) ने भूकंप आने की पुष्टि की थी। रविवार को ताइवान के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे। इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में था, लेकिन इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।

Leave a comment