J&K: कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद; 9वें दिन भी ऑपरेशन जारी

J&K: कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद; 9वें दिन भी ऑपरेशन जारी

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पिछले नौ दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। बीती रात हुई गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। इसी के साथ सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है। जानकारी के अनुसार, अबतक 10 जवान घायल हो चुके हैं और एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन, जिसे 'ऑपरेशन अखाल' के नाम से जाना जा रहा है, दक्षिण कश्मीर के अखाल क्षेत्र के घने जंगलों में 01 अगस्त को शुरू हुआ था। यह ऑपरेशन कश्मीर घाटी में इस साल का सबसे लंबा आतंक-रोधी अभियान माना जा रहा है।

कैसे हुई मुठभेड़ की शुरुआत?

बता दें, यह ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब सुरक्षा बलों को अखाल के जंगली इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली। इसके आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया। शुक्रवार 01 अगस्त की शाम को आतंकियों के साथ पहली बार गोलीबारी हुई, जिसके बाद रात के लिए ऑपरेशन को रोक दिया गया।

इसके बाद 02 अगस्त को सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए। सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई थी, जो 'सी' श्रेणी का आतंकी था। हालांकि, उनकी समूह संबद्धता की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से भारी गोलीबारी और जंगल के कठिन भूभाग ने सुरक्षा बलों के लिए चुनौतियां बढ़ा दीं।

मुठभेड़ नौवें दिनभी जारी

09 अगस्त तक यह मुठभेड़ नौवें दिन में प्रवेश कर चुकी है। इस दौरान दो सैनिक शहीद हो गए। जबकि चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी के साथ एक और आतंकी को ढेर किया गया है, लेकिन अभी भी कुछ आतंकियों के जंगल में छिपे होने की आशंका है।  

Leave a comment