Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के चुनावी दंगल में उतरने को तैयार PM मोदी के हनुमान , क्या गरमाएगा सियासी माहौल ?

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के चुनावी दंगल में उतरने को तैयार PM मोदी के हनुमान , क्या गरमाएगा सियासी माहौल ?

Jammu Kashmir: लगभग 10 साल के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इस बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होगा। पहला चरण 18 सितंबर , दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे। वहीं चुनावी बिगुल बजने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। अब माहौल को एलजेपी ( रामविलास गुट ) ने गरमा दिया। ऐसा इसलिए क्य़ोंकि एलजेपी ने जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 
 
बता दें कि एलजेपी ने एक कार्यक्रम का आय़ोजन किया था। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में पार्टी के उपाध्यक्ष एके वाजपेयी भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनावों में जिस तरह से मतदान किया, वह यह दर्शाता है कि यहां के लोग लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास रखते हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के लिए बड़ी जीत है। 
 
भाजपा के साथ चुनाव लड़ने का प्रयास करेंगेः वाजपेयी       
 
वाजपेयी ने आगे कहा कि हम जम्मू कश्मीर में एनडीए के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए-भाजपा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। धारा 370 हटाने में हमारे सहयोग ने एनडीए को ताकत दी थी और अब अब जब नेशनल कॉन्फ्रेंस और कुछ अन्य पार्टियां इसे फिर से लागू करने का प्रयास कर रही हैं, हम उन्हें ऐसा करने में कामयाब नहीं होने देंगे।         
 
सपा भी चुनाव लड़ने को तैयार    
               
बता दें कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बाद अब चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी की यह घोषणा जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक माहौल को और भी गरमाने वाली है। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में पार्टी किस तरह से अपनी रणनीति को आगे बढ़ाती है। 

Leave a comment