
Omar Abdullah News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट की खामियों को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। दरअसल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीती रात को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जम्मू से दिल्ली आ रही उनकी फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट की बजाय जयपुर में लैंड कराया गया। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ खराबी आ गई थी, जिस वजह से उनकी फ्लाइट दिल्ली की जगह जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। लेकिन इस वजह से उन्हें देर रात तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा।
गुस्से में दिखे उमर अब्दुल्ला
बता दें, उमर अब्दुल्ला ने बीती देर रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होनें दिल्ली एयरपोर्ट की खामियों और ऑपरेशनल अव्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा 'दिल्ली एयरपोर्ट बेहद बुरी स्थिति में है (माफ कीजिए, पर इस समय मैं अच्छे मूड में नहीं हूं।) जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और अब रात 1बजे मैं प्लेन की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता हम यहां से कब निकलेंगे।'
लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार के बाद उनकी फ्लाइट रात करीब 2बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। लेकिन इस देरी और असुविधा की वजह से उमर अब्दुल्ला काफी नाराज है और पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया। बता दें, उन्होंने इस पोस्ट में अपनी एक सेल्फी भी शेयर की।
अन्य यूजर्स भी कर रहे कमेंट्स
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट की इस असुविधा पर कई सवाल किए हैं। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी हलचल पैदा हो कई है। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स भी एयरपोर्ट की स्थिति, सेवा और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लेकिन अभी तक एयरपोर्ट अथॉरिटी या इंडिगो की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
Leave a comment