J&K Encounter:जम्मू-कश्मीर में सेना का दहशतगर्दों को मुहंतोड़ जवाब, 3 आतंकियों को किया ढेर

J&K Encounter:जम्मू-कश्मीर में सेना का दहशतगर्दों को मुहंतोड़ जवाब, 3 आतंकियों को किया ढेर

Baramulla Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार शाम से बारामूला के चक पट्टर इलाके में हो रही मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए है। पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिसके बाद मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।

इसी बीच शनिवार को भी जम्मू रीजन के किश्तवाड़ में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। शुक्रवार को दोनों तरफ से चल रही गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ दो जवान घायल भी हुए है।

साउथ एशियन टेररिज्म पोर्टल की रिपोर्ट

2024 में जम्मू-कश्मीर में अब तक कई आतंकी हमले हुए है। जिसमें सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादियों को ढेर कर कामयाबी हासिल की है। साउथ एशियन टेररिज्म पोर्टल की एक रिपोर्ट सैमने आई है। जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में किस महीने में सुरक्षाबलों ने कितने आतंकवादियों को ढेर किया।

इस साल जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं

हीरानगर: 11 जून को कठुआ में हुए सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी के साथ 1 जवान शहीद भी हुआ।

डोडा: 12 जून को डोडा में मुठभेड़ हुई। जिसमें सर्च टीम पर आतंकी हमला कर 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ। इसके बाद 26 जून को हुए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की। इसमें 3 आतंकियों को मारा गया। इस ऑपरेशन में 1 जवान शहीद हुआ।

मंजाकोट: 7 जुलाई को राजौरी में हुए आतंकी हमले में सेना के कैंप पर हमला हुआ। इसमें 1 जवान घायल हुआ।

कठुआ: 8 जुलाई को सेना के वाहन पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 5 जवान शहीद और 5 घायल हुए।

डोडा:15 जुलाई को डोडा में हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। जिसमें 5 जवान शहीद हुए।

अनंतनाग: 11 अगस्त को अनंतनाग में हुए मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए।

Leave a comment