J&K Election Result: अयोध्या से हारी BJP, अब पार्टी को मिला माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद

J&K Election Result: अयोध्या से हारी BJP, अब पार्टी को मिला माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद

Shri Mata Vaishno DeviSeat: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी को उत्तर प्रदेश कीअयोध्या की फैजाबादलोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उपचुनाव में बीजेपी उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट से भी हारी थी। लेकिन, इसी बीच पार्टी को जम्मू-कश्मीरकीएकसीटसे राहतकी खबर मिली है। राज्य की श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इस सीट पर 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।

हिंदुओं के धार्मिक क्षेत्र होने के नाते जम्मू-कश्मीरकी श्रीमातावैष्णोदेवीविधानसभासीटसबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। इससीटपरबीजेपीनेबलदेवराजशर्माकोप्रत्याशीघोषितकियाथा, जो 1995 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर है। तो वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हैं।

पहली बार श्री माता वैष्णो देवी सीट पर हुए चुनाव

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत कई नई विधानसभा सीटें बनीं थीं। जिसमें से एक सीट श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट भी है। पहले यही सीट रियासी विधानसभा सीट के तहत आती थी। इस सीट को परसीमन के बाद गूल अरनास और रियासी के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है। जिसमें कटरा, भोमाग, भाबर ब्राह्मण और भाग कोटली भी शामिल है। इस सीट पर पहली बार चुनाव कराए गए है।

क्यों है ये सीट जरूरी?

बीजेपी  के लिए जम्मू-कश्मीर की यह सीट इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पार्टी लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट हार गई थी। जो कि बीजेपी का प्रमुख एजेंडा था। इसके साथ ही बीजेपी को उपचुनाव में उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे  में अब लोगों की नजरें जम्मू-कश्मीर की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर टिकी हुई है, जहां पहली बार चुनाव हुआ है।

Leave a comment