
J&K Naushera Seat: जम्मू-कश्मीर में पूरे 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए है। भाजपा की ओर से नौशहरा से रविंद्र रैना चुनावी मैदान में उतरी है। तो वहीं नेकां ने सुरेंद्र चौधरी को टिकट दिया है। जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। वहीं, शाम पांच बजे तक साफ हो जाएगा कि इस बार राज्य में कौन सरकार बनाएगे।
नौशहरा विधानसभा की उम्मीदवार क्या कहा?
आपको बता दें, भाजपा अध्यक्ष और नौशहरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने मतगणना से पहले हवन किया है। इसके बाद मीडिया से भी बातचीत की है। जिसमें उन्होंमे भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों की जीत का बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी। थोड़े इंतजार का मजा लीजिए।
रविंदर रैना ने कहा, 'भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए काम किया है। हमें उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे। हम 30-35 सीटें जीतेंगे। भाजपा द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीतेंगे'

Leave a comment