
Operation Bihali:अमरनाथ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के सुरक्षाबल काफी सर्तक हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर के उधमपुर के दूरदराज व पहाड़ी क्षेत्र बसंतगढ़ के घने जंगलों में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि तीन आतंकी घेरे में फंसे हुए हैं। मारा गया आतंकी इस ग्रुप का लीडर बताया जाता है। सुरक्षा बल ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और ऑपरेशन जारी है। ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं और इनके पास एम-4कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियार हैं।
अधिकारियों ने शुक्रवार बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के जंगली इलाके में शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षाबल की बड़ी सफलता मानी जा रहा है। बसंतगढ़ के बिहाली के जंगलों में आतंकियों की गतिविधियों की पुख्ता सूचना पर सुरक्षाबल ने सुबह घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सुबह साढ़े आठ बजे आतंकियों और सुरक्षाबल का आमना-सामना हो गया।
सेना ने शुरू किया ऑपरेशन बिहाली
आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू की। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने इसे ‘ऑपरेशन बिहाली’ नाम दिया है और इसे सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई बताया।
Leave a comment