Anantnag Encounter: सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में 3 आतंकियों को घेरा, 48 घंटों से चल रही मुठभेड़

Anantnag Encounter: सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में 3 आतंकियों को घेरा, 48 घंटों से चल रही मुठभेड़

Jammu-Kashmir Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पिछले 48 घंटे से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्ष बलों ने अनंतनाग में 3 आतंकियों को घेर लिया है। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान लापता हो गया है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।

बता दें कि सेना और पुलिस ने मंगलवार (12 सितंबर) को आतंकियों के खिलाफ एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया था। जिसके अगले दिन यानी बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए थे। वहीं, सेना ने इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था।

घने जंगलों में छुपे आतंकी

सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि ये आतंकी अनंतनाग में घने जंगलों में छुपे हुए हैं। इन आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन समेत कई दूसरे एडवांस डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, सेना के अधिकारियों का कहना है कि इन आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

बुधवार को तीन अधिकारी हुए थे शहीद

आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। देश के लिए अपनी जान गवाने वालों में दो सेना के अधिकारी थे। वहीं एक जम्मू कश्मीर पुलिस में अधिकारी के पद पर तैनात थे। वहीं इस मुठभेड़ की जिम्मेदारी आंतकी सगंठन TRF ने ली है।

Leave a comment