lok Sabha Election 2024: एक देश में '2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे' जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की चुनावी जनसभा

lok Sabha Election 2024: एक देश में '2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे' जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की चुनावी जनसभा

पलौरा: जम्मू-कश्मीर के पलौरा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि "डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था, एक देश में '2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे', मैं 2014 में आया था तब यहां से ये नारा हम मांग के रूप में बुलाते थे।उन्होंने कहा कि आज ये नारा गर्व के साथ हम सिद्धि के रूप में बोल रहे हैं क्योंकि धारा 370 समाप्त हो गई है। पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी पूरे आन बान और शान के साथ हमारा तिरंगा गगन को छू रहा है।

अमित शाह ने कहा कि बहुत कठिन दौर से संघर्ष करके भाजपा के नेता जम्मू-कश्मीर की कश्ती को बाहर निकाल कर लाए हैं।जम्मू में पैर रखते ही भाजपा कार्यकर्ता के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ये याद करके कि भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यहीं बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद जी ने नारा दिया था, 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान व दो निशान नहीं चलेगा'। आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई है। पूरे देश की तरह यहां भी आन-बान-शान के साथ हमारा तिरंगा गगन छू रहा है।

धारा-370 का साया पूरे जम्मू-कश्मीर पर छाया था- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में जम्मू-कश्मीर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। एक जमाना था, जब ऐसे जलसे की कल्पना ही नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि पथराव होता था, गोलीबारी होती थी, बम धमाके होते थे, पाकिस्तान से हड़ताल का ऐलान किया जाता था और धारा-370 का साया पूरे जम्मू-कश्मीर पर छाया था।

युवाओं के हाथ में लैपटॉप है- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि आज धारा-370 समाप्त हो गई है, आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है और जो युवा पथराव कर रहे थे, उन युवाओं के हाथ में लैपटॉप है।

Leave a comment