
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पहलगाम में पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की है। इस हमले मे 12पर्यटक घायल हुए हैं। 4की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, एक शख्स की मौत हो गई है। इस आतंकी घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई। वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की है। उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा है। सूत्रों की मानें तो PM मोदी ने अमित शाह से घटनास्थल का दौरा करने को कहा है।
अमित शाह ने बुलाई बैठक
बता दें, आज दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शआमिल हुए। जिसके बाद बैठक में उन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े थे।
अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया
इस आतंकी हमले के बाद अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं।' लेकिन जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बात की। इसके बाद PM मोदी ने उन्हें घटनास्थल का दौरा करने को कहा है।
कहां-कैसे हुआ ये हमला?
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के एक पहाड़ पर ये आतंकी हमला हुआ। पहाड़ों के आसपास छुपे हुए आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की गई। सूत्रों की मानें तो बीते कुछ सालों में इस तरह की यह पहली घटना है। जब पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। इस हमले में अभी तक 12लोग घायल हुए हैं। जिमनें से 4लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही हैं। जबकि 1की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि घायल पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल, घायल पर्यटकों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके साथ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं।
Leave a comment