किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, जैश कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, जैश कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीते दिन सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस बीच, दोनों के बीच मुठभेड़ भी हुई। जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत फरमान और बाशा का नाम शामिल हैं। बता दें, मारे गए सभी आतंकियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।

फिलाहाल, सुरक्षा बल लगातार तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि, इस संबंध में सेना की तरफ से अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 09 अप्रैल से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरु किया था। जिसमें जैश कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। बता दें, यह अभियान किश्तवाड़ जिले के चात्रू के जंगल में चल रहा है।

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें किश्तवाड़ जिले के चात्रू क्षेत्र में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया। जिसके तहत तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहना है कि इस एनकाउंटर के बाद भी पूरे जिले में ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल अभी भी तलाशी अभियान चला रही हैं। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि किश्तवाड़ के साथ-साथ उधमपुर और डोडा जैसे जिलों में भी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। इन इलाकों में भी सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है। जिससे आतंकियों को जल्द-से-जल्द पकड़ा जाए।

बता दें, पुलिस और सुरक्षा बल पिछले कई दिनों से तलाशी अभियान चला रहे हैं। जिससे आतंकवादियों का पता लगाया जा सकें। मालूम हो कि पिछले 19 दिनों में अभी तक पांच इलाकों में मुठभेड़ हुई हैं। अभी तक कठुआ, उधमपुर और किश्तवाड़ इलाकों में मुठभेड़ हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई हैं। जबकि एक पुलिस उपाधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए।

Leave a comment