
Mallikarjun Kharge: जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करने का आज आखिरी दिन है। जहां कठुआ के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करते समय मंच पर अचानक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई।
मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को अचानक चक्कर आए, वो बेहोश होने लगे। लेकिन संमय रहते उनके सुरक्षाकर्मी और मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें संभाल लिया। जिसकी वजह से भाषण को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।
'मैं तब तक जिंदा रहूंगा...' - खरगे
हालांकि कुछ देर बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ। जिसके बाद भाषण को फिर से शुरु किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।
केंद्र सरकार पर किया हमला
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। वे उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे।
खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच तो यह है कि इन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। इसके लिए खुद पीएम मोदी जी जिम्मेदार हैं।
Leave a comment