
नई दिल्ली:कोरोना वायरस में मनोरंजन जगत अपने कई बड़े-बड़े कलाकारों को खो चुका है. ऋषि कपूर से लेकर इरफान खान तक इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. सितारों की मौत का यह सिललिसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, अभी कुछ दिन पहले साउथ इंडस्ट्री ने भी अपने एक स्टार को खो दिया. अब इसी बीच खबर आ रही है कि टीवी जगत के मशहूर कलाकार जागेश मुकाती ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
जागेश मुकाती ने बीती रात हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली, रिपोर्ट की माने तो जागेश मुकाती को बीते कुछ समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जब जागेश की तबियत बिगड़ी तो उनके परिवार ने उन्हे हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया, बीते 3-4 दिनों से जागेश मुकाती हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे थे.इलाज के दौरान जागेश मुकाती का देहांत हो गया.
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के सख्त नियमों की वजह से जागेश मुकाती का बीती रात ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार समेत कुछ खास दोस्त ही शामिल थे. जागेश मुकाती टीवी जगत का एक जानामाना नाम थे. वह 'अमिता का अमित' और 'श्रीगणेश' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके थे. आपको बता दें कि जागेश मुकाती वेब सीरीज में नजर आ चुके थे.
जागेश मुकाती की मौत की खबर ने टीवी जगत से लेकर सभी को एक और जोरदार झटका दिया. टीवी के सितारों ने उनको को श्रद्धांजली भी दी.साल 2020 सिनेमा और टीवी जगत के लोगों के काफी बुरा साबित हो रहा है. अभी कुछ दिन पहले सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का भी निधन हुआ था.
Leave a comment