“अपमान का बदला लिया जाएगा”, तिरुपति लड्डू विवाद पर बोले जगदगुरु रामभद्राचार्य

“अपमान का बदला लिया जाएगा”, तिरुपति लड्डू विवाद पर बोले जगदगुरु रामभद्राचार्य

Tirupati laddu controversy: जगतगुरु रामभद्राचार्य ने तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रामभद्राचार्य ने कहा कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर में प्रसाद में मिलावट करके हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। ईसाई और इस्लामी संस्कृति हिंदू धर्म को ठेस पहुंचा रहे हैं. ईसाई धर्मी , सनातन की भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में एक ⁠सनातन बोर्ड होगा जो सभी मंदिरों पर नियंत्रण करेगा। इस अपमान का बदला लिया जाएगा, समय पर बताया जाएगा कि कैसे बदला लिया जाएगा। इसको लेकर हमारी तैयारी चल रही है। यह बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने फिर से दोहराया कि हिंदू सनातन बोर्ड का गठन होगा।

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार को दिया आशीर्वाद

जगतगुरु रामभद्राचार्य ने तिरूपति बोर्ड में बदलाव की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बोर्ड में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र में हिंदू सनातन धर्म के लिए काम करने वाली सरकार चुनकर आए ऐसे लोगों को आशीर्वाद देता हूं। जो इस समय सत्ता में है ( शिंदे) वो चुनकर आए। उन्होंने आगे कहा, "पीएम ने कहा कि कांग्रेस को टुकड़े टुकड़े गैंग चला रही है, उनकी इस बात से सहमत हूं। पीएम ने सही कहा है।"

Leave a comment