
नई दिल्ली: आज के आधुनिक समय में सभी के पास स्मार्टफोन है। लोग अपने बजट के हिसाब से स्मार्टफोन ले लेते है लेकिन कई बार वो फीचर्स नहीं मिलते है जो आप को चाहिए होते है। ऐसे में आईटेल कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत तो जानकर हैरान हो जाएंगे। साथ ही फीचर्स देखकर दंग रह जाएंगे।
दरअसल स्मार्टफोन में अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग एक ऐसा फीचर आ गया है जिससे हम अपनी में की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है यानी जो भी हम फोन में कर रहे है उन सबकी रिकॉर्डिंग कर सकते है। हालांकि कॉल की बात करें तो उसके लिए ऐप मोबाईलफोन में होती है, लेकिन व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग हम नहीं कर सकते है। शायद यहीं कारण है कि अब व्हाट्सएप कॉल पर लोगों को धमकियां मिलती है क्योंकि उसपर कोई रिकॉर्डिंग नहीं होती। लेकिन इसका भी इलाज आ गया है। बता दें कि आईटेल ने जो स्मार्टफोन लॉन्च किया है। उसमें आप व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग बढ़े ही आसानी से कर सकेंगे।
बता दें कि आईटेल ने भारत में Itel A23s को लॉन्च किया है जो कि एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसमें क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। Itel A23s की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करने की सुविधा दी गई है। इस फोन की कीमत की बात करें तो कीमत 5,299 रुपये रखी गई है और इसे स्काई स्यान, स्काई ब्लैक और ओशन ब्लू में कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है।
Itel A23s के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजाइन पुराने एंड्रॉयड फोन जैसी है। किनारे कर्व्ड हैं और वॉल्यूम के साथ पावर बटन राइट साइड में दिए गए हैं। फोन में 5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480×854 पिक्सल है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसमें Unisoc SC9832E प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है। फोन में एंड्रॉयड 11 Gi एडिशन दिया गया है।
आईटेल के इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में VGA कैमरा है जिसके साथ एलइडी फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक, 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS और डुअल सिम का सपोर्ट है। इसमें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा पीक मोड, कॉल अलार्म और स्टेटस सेविंग फीचर्स दिए गए हैं।
Leave a comment