
G7 Summit: 13 जून से 15 जून तक इटली के अपुलिया के बोर्गो इग्नाजिया के रिसॉर्ट में 50वां जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज शामिल होने के लिए इटली पहुंच चुके हैं। इटालियन प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के दौरान मेलोनी पर भारत की छाप देखने को मिली।
दरअसल, जॉर्जिया मेलोनी ने मेहमानों का स्वागत अलग अंदाज में किया। मेलोनी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का नमस्ते करते हुए स्वागत किया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय मेलोनी की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें, इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी शामिल हो रहे हैं। पीएम इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक भी करेंगे।
इटली दौरे पर पीएम मोदी ने कही ये बात
अपने इटली दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कहा है,"प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर मैं 14 जून 2024 को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया क्षेत्र की यात्रा कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है. मुझे 2021 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की अपनी यात्रा की याद आती है। पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
जी7 में कौन-कौन से देश होंगे शामिल
गौरतलब है कि जी7 में सात विकसित देश शामिल होने जा रहे है। इस संगठन में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा जैसे सात देश शामिल हैं। इसी वजह से इसे जी7 का नाम दिया गया है। जी7 के सातों देशों की अर्थव्यवस्था 45 ट्रिलियन डॉलर की है। अगर रुपये में बात करें तो ये 3761 लाख करोड़ रुपये होते हैं। दुनिया की जीडीपी में इन सात देशों की हिस्सेदारी 43 फीसदी है।
Leave a comment