
IPL Auction 2024: IPLऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया टीम के महान खिलाड़ी स्टीव स्टीव स्मिथ, और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मनीष पाडे जैसे खिलाड़ियो को IPL की किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। वही अगर बात करे तो दक्षिण अफ्रिका के खिलाड़ी रीली रॉसो के साथ इंडिया के करुण नायर जैसे खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है।लेकिन इन खिलाड़ी को एक मौका फिर मिलेगा। इस IPLऑक्शन के आखिरी में इन अनसोल्ड खिलाड़ियो की फिर बोली लगेगी।
स्टीव स्मिथ और मनीष पांडे को नही मिला खरीदार
ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रीली रॉसो की बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था, वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी मनीष पांडे और करूण नायर का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। लेकिन IPLकी किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियो पर बोली नहीं लगाई।साथ ही न्यूजीलैंड टीम के घातक गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को भी कोई खरीदार नहीं मिला। आपको बता दे कि लॉकी फर्ग्यूसन की बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था।
पैट कमिंस पर हुई पैसों की बरसात
ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक गेंदबाज पैट कमिंस IPLके सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. पैट कमिंस की बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये थी, लेकिन SRH ने 20.50 करोड़ रूपए में खरीदा। पैट कमिंस के लिए SRHके अलावा MI, CSK,,RCBने बोली लगाई थी।
Leave a comment