Isreal-Hezbollah Row:इजरायल के हमले से दहला लेबनान, हिजबुल्लाह के कमांडर सहित 105 लोगों ढेर

Isreal-Hezbollah Row:इजरायल के हमले से दहला लेबनान, हिजबुल्लाह के कमांडर सहित 105 लोगों ढेर

Isreal Air Strike On Hezbollah: नसरुल्लाह को समाप्त करने के बाद लग रहा था इजरायल शांत हो जाएगा, लेकिन नेतन्याहू कहां पीछे हटने वाले हैं। इजरायल पहले से ज्यादा आक्रामक हो गया है। रविवार यानी 29 सितंबर को इजरायल ने हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ हमला किया।

हमले में हिजबुल्लाह के कमांडर सहित 105 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा 359 लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक तबाही ऐन अल - डेलब में हुई है। इस क्षेत्र में 48 लोगों की मौत हुई है।

कोला क्षेत्र में पहली बार हमला          

लेबनान  के सवास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों में काना अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बेका घाटी के बालबेक-हर्मेल में इजरायली हमले में 33लोगों की मौत हो गई। वहीं, 97लोग घायल हुए हैं। बता दें कि इजरायल ने पहली बार लेबनान के कोला क्षेत्र में भीषण बमबारी की। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायली लड़ाकू विमान लगातार पूरे देश में एयर स्ट्राइक कर रही है।

हूती विद्रोहियों पर भी हमला      

कोला जिले में फिलिस्तीन मुक्ति मोर्चा के तीन नेता भी इजरायल के हमले में मारे गए हैं। इसके अलावा इजरायली सेना ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों को तबाह कर दिया है। इजरायली सेना ने कहा कि वह हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को पर हमला जारी रखेगी। लेबनान की सरकार ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों में अब तक 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,000 लोग घायल हैं। रविवार यानी 29 सितंबर को इजरायली वायुसेना ने पश्चिमी यमन में दूसरी बार बड़ा हवाई हमला किया है। यह हमला इजरायल ने हूती विद्रोहियों के बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में किया। हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हुए हैं। इससे पहले जुलाई में भी इजरायल ने यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर हमला किया था। 

Leave a comment