Isreal-Hamas Row:युद्ध की वर्षगांठ मनाने जुटे लोगों पर इजरायल का हवाई हमला, 18 लोगों की मौत

Isreal Attack On Hamas:एक तरफ जहां इजरायली सेना हिजबुल्लाह के खात्मे का प्लान तैयार कर चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ गाज में भी हमास के खिलाफ युद्ध जारी है। रविवार यानी 6 अक्टूबर तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए। साथ ही 20 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी फलस्तीन अस्पताल ने दी है।
युद्ध की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए इकठ्ठा हुए थे लोग
यह एयर स्टाईक मध्य गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के पास मौजूद मस्जिद पर हुई है। यह हमला तब हुआ जब लोग फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के साथ युद्ध की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी की मौत हो चुकी है। बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर की रात को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे। वहीं, 250 लोगों को बंधक बनाया गया था। इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के युद्ध का ऐलान कर दिया था। युद्ध में अब तक 42,000 फिलिस्तीनी ढेर हो चुके हैं।
हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग
एक तरफ इजरायल हमास को निपटा रहा है। तो दूसरी तरफ हिजबुल्लाह के आतंकियों को भी ढेर करने में जुटा है। अब तक हिजबुल्लाह के 200 आतंकियों को सफाया हो चुका है। वहीं 2000 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजरायल ने पहले ही हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह का ढेर कर दिया है। अब एक -एक कर उसके कमांडर को भी निशाना बना रहा है। इस सबके बीच ईरान ने इजरायल पर मिसाईलें दागी थी। जिसके जवाब में इजरायल के पीएम नेतन्याहू बदले की आग में जल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदला लिया जाएगा।
Leave a comment