Israel-Iran War: इजरायली सेना (IDF) ने गुरुवार को ईरान के अराक और खोंडब शहरों के निवासियों को तत्काल क्षेत्र खाली करने की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी अराक में स्थित भारी जल परमाणु रिएक्टर के आसपास के इलाकों के लिए खासकर जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के कर के यह चेतावनी दी। जिसमें रिएक्टर की तस्वीर भी साझा की गई।
तनाव का नया दौर
इजरायल और ईरान के बीच तनाव हाल के दिनों में चरम सीमा पर पहुंच गया है। 13 जून को इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए। जिसमें ईरानी सेना के शीर्ष कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-3' के तहत तेल अवीव पर 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जिससे इजरायल में भारी नुकसान हुआ। अराक का भारी जल रिएक्टर जो तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक संवेदनशील हिस्सा है। यह रिएक्टर प्लूटोनियम उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। जिसका उपयोग परमाणु हथियार बनाने में हो सकता है। इजरायली सेना ने फारसी में पर्चे छपवाए हैं। जिसमें अराक और खोंडब के निवासियों से कहा गया है कि इन शहरों पर भारी बमबारी की जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने इजरायल से अराक रिएक्टर पर हमले से बचने का निवेदन किया है। IAEA के अनुसार, इसके निरीक्षकों ने 14 मई 2025 को आखिरी बार इस रिएक्टर का दौरा किया था। ईरान ने इजरायली हमलों को युद्ध का ऐलान नाम देते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज की है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा "इजरायल ने सारी हदें पार कर दी हैं।"
क्षेत्रीय तनाव और नागरिकों की चिंता
ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि इजरायली हमले जारी रहे तो उसकी प्रतिक्रिया ज्यादा गंभीर होगी और इजरायल के सहयोगी देशों के सैन्य ठिकाने भी निशाना बन सकते हैं। अराक और खोंडब के निवासियों में दहशत का माहौल फैला हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के हमलों के बाद धुआं और धूल से सांस लेना मुश्किल हो गया था।
इजरायल का दावा
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा "हम ईरान के परमाणु हथियारों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।" IDF के प्रवक्ता ने दावा किया कि उनके हमलों ने ईरान की सैन्य क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाई है। जिसमें नतांज और फोर्डो जैसी परमाणु सुविधाएं भी शामिल हैं।
Leave a comment