इजरायल-हमास जंग पर फिलीस्तीन के पीएम का बयान, बोले- ‘…समर्थन मिला इसीलिए वो नरसंहार कर रहा है’

इजरायल-हमास जंग पर फिलीस्तीन के पीएम का बयान, बोले- ‘…समर्थन मिला इसीलिए वो नरसंहार कर रहा है’

Palestine PM's Statement:गाजा सीमा पर लगातार टैंकों से गोलाबारी की जा रही है। इस बीच फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह का बयान सामने आया है। बता दें कि यह बयान हमले के बाद पहली बार दिया गया है। फिलिस्तीन के पीएम ने अपने बयान में इजरायल पर निशाना साधा है। साथ ही विश्व के नेताओं को लेकर कहा कि दुनिया भर से इजरायल को समर्थन मिला इसीलिए वो नरसंहार कर रहा है। अब तक इस जंग में 13 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

हमले के बाद पहली बार फिलिस्तीन के पीएम का बयान

दरअसल लगातार 8 दिनों से हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। दुनिया के अलग-अलग देशों से दोनों को समर्थन मिल रहा है। लेकिन अब फिलिस्तीन के पीएम ने कहा कि इजरायल को समर्थन मिल रहा है तभी वह नरसंहार कर रहा है। हालांकि इस पर रियाद में अमेरिका विदेश मंत्री ने कहा कि किसी भी देश से यह बर्दाश्त करने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि इज़राइल को अभी झेलना पड़ा है। हमास द्वारा इजराइल में इजराइल और अन्य देशों के 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई।

हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता

उन्होंने कहा कि हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एकमात्र एजेंडा इज़राइल को नष्ट करना है और यहूदियों की हत्या करना है। यह महत्वपूर्ण है कि पूरी दुनिया इसे इसी रूप में देखे।"वहीं सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा, "हमें जल्द स्थिति को नियंत्रित करने का रास्ता खोजने की जरूरत है। कम से कम गोलाबारी बंद करनी होंगी और मानवीय चुनौतियों के समाधान की दिशा में काम करना होगा। गाजा में मानवीय स्थिति बहुत खराब है। हमें यह सुनिश्चित।

Leave a comment