
Israel Airstrike: इजराइल लगातार हिजबुल्लाह को टारगेट करते हुए लेबनान में हमले किए जा रहा है। इस हमले के बीच इज़राइली हवाई हमले में 23 सीरियाई कामगारों की मौत हो गई है और 8अन्य लोग घायल भी हुए हैं। लेबनान की सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला बुधवार देर शाम देश के पूर्वोत्तर हिस्से में किया गया।
इमारत के मलबे से निकले शव
रिपोर्ट के अनुसार, यह इलाका लेबनान की पूर्वी बेका घाटी में स्थित बालबेक शहर के पास है जो सीरियाई सीमा से सटा है। सीरिया के 23 लोगों के शवों को इमारत के मलबे से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि हमले में 4 सीरियाई के साथ 4 लेबनानी लोग जख्मी हुए हैं।
हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को बनाया निशाना
इजराइल ने लेबनान में लगातार कई खतरनाक हमले किए है। इन हमलों में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया है। जिसके जवाब में हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर रॉकेट दागे हैं। इस हमले में अभी तक 630 से अधिक लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल भी हुए है।

Leave a comment