
Isreal Hezbollah Conflict: इजरायल लगातार हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बीते दिनों इजरायली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार डाला था। इस बीच IDFने हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इजरायल ने हिजबुल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी सफीद्दीन को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, एयर स्ट्राइक में सफीद्दीन की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल की ओर से किए जा रहे दावों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। इजरायली सेना के अनुसार, दहियाह के उपनगर में हमलों में तीन सप्ताह पहले आतंकवादी समूह की खुफिया शाखा के प्रमुख हाशेम सफ़ीद्दीन और अली हुसैन हाज़िमा की मौत हो गई थी।गौरतलब है कि इजरायल ने कुछ दिनों पहले ही हिजबुल्लाह के पूर्व महासचिव हसन नसरल्लाह को मार गिराया था।
कौन था हाशेम सफीद्दीन?
हाशेम सफीद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के एक शहर में हुआ था, सफीद्दीन ने शिया धर्म के सबसे बड़े दो शैक्षणिक केंद्रों इराक के नज़फ और ईरान के कोम से शिक्षा हासिल की। सफीद्दीन का ताल्लुक एक बेहद प्रतिष्ठित शिया परिवार से था, उनके परिवार के कई सदस्य शिया धर्मगुरु और लेबनान के सांसद भी रह चुके हैं।हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के एक्जीक्यूटिव काउंसिल को लीड करने के साथ-साथ शुरा काउंसिल का सदस्य और वह संगठन के जिहाज काउंसिल का भी प्रमुख था। अमेरिका ने साल 2017 में हाशेम को आतंकवादी घोषित किया था, वहीं सऊदी अरब ने भी हाशेम को आतंकी करार देते हुए उसकी संपत्ति जब्त कर ली है।
इजरायल ने कैसे मारा?
एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि माना जाता है कि हमले के समय सफीउद्दीन एक गहरे भूमिगत बंकर में था। हिजबुल्लाह ने सफीउद्दीन की मौत के बारे में इजरायल के दावों की आधिकारिक रूप से पुष्टि या खंडन नहीं किया है। हिजबुल्लाह के एक प्रमुख व्यक्ति की संभावित हत्या इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है। जिस तरह दोनों देशों के बीच तनाव मचा है।
Leave a comment